हेल्लो दोस्तों,
Shekhar Patel मेरा नाम है और मैं यही भारत का रहने वाला हूँ. मैंने यह ब्लॉग "djvikrant.in" अपने राइटिंग पैशन के चलते स्टार्ट किया है साथ ही इस साईट का डिजाईन भी मेरे द्वारा किया गया है. इसके अलावा इसका मालिक की तरह इस पर अधिकार भी है.
DjVikrant.in का उद्देश्य :
DjVikrant.in का उद्देश्य सबसे अच्छी स्टडी को लोगो तक पहुचाना है जिससे प्रत्येक व्यक्ति इन्हें समझे और अपने करियर के लिए अप्लाई करके लाइफ में सफल हो सके.
इस ब्लॉग के जरिये हम हिंदी में इंग्लिश और हिंदी के संक्षेप और विस्तार वर्णन को पढ़ेंगे तथा स्टडी से रिलेटेड बहुत सी पोस्ट शेयर की जायेगी ताकि बढ़िया इनफार्मेशन सभी तक पहुँच सके. इन जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे.
सोशल मीडिया के द्वारा हमसे लगातार संपर्क में रहने और रेगुलर अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो अवश्य करे और Contact Us के जरिये सवाल पूछ सकते है.