Type Here to Get Search Results !

Paytm और Airtel Payment Bank कैसे सामान्य Bank से अलग होते है - Hindi Full Review.

Paytm Aur Airtel Payment Bank Kya Hai ( Best Payment Bank in India )आज Internet पर बहुत से online payment bank आ चुके है जैसे - airtel patment bank, paytm payment bank आदि. ये दोनों ही india के best payment bank है.

अब आपके मन में ये सवाल आता होगा कि online payment bank और सामान्य बैंको में क्या अंतर है? आप ये जानना चाहते है तो हमने पूरी जानकारी यहाँ hindi में शेयर की है.  

Internet का Use बहुत जोरो पर है सभी Business और Daily Routine की Services अब Online Platform पर आ रही है। 

Online Wallet और Payment Bank का Use बहुत तेजी से बड़ रहा है क्योकि इनके जरिये घर बैठे अपने Smartphone का Use करके Fund Transfer करने के साथ Recharge, Bill, DTH Payment, Shopping और भी बहुत सी सुविधाओ का उपयोग आसानी किया जा सकता है बिना ज्यादा Time Waste किये।


Paytm Aur Airtel Payment Bank Kaise Different Hai ,General Bank से"


Reserve Bank of India की ओर से लगभग 11 Unit's को Payment Bank के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है.

जिसमें बड़े नाम For Example - Reliance Industry, Aditya Birla, Tech Mahindra, Airtel और Vodafone शामिल हैं। 

लेकिन हम यहाँ बात करेंगें Paytm Payment Bank और Airtel Payment Bank के बारे में। तो फिर चलिए जानते है -

Paytm Aur Airtel Payment Bank Kya Hai - ये  सामान्य Bank से अलग कैसे है :


Payment Bank Kya hai :

ये Small और कुछ Different प्रकार के Bank होते हैं, जो मुख्य रूप से Mobile Phone के जरिये Customer तक अपनी पहुंच बनाते हैं.

इसमें Services का Benefit लेने के लिए परंपरागत रुप से Bank Branch तक पहुंचने की कोई जरूरत नहीं होती है। तो चलिए एक - एक करके इन् बैंक पर बात है -

1. PayTm Payment Bank Detail -

Digital Wallet Payment Company Paytm 23 May,2017 से अपने Payment Bank की शुरुआत कर चुकी है। 

पेमेंट बैंक की शुरुआत के लिए उसने हाल ही में RBI की ओर से License प्राप्त किया था। Payment Bank का Model भारतीय रिजर्व बैंक ने तैयार किया है। 

यह पूरी तरह Bank तो नहीं है, लेकिन बैंक जैसा ही Work करेंगे।पेटीएम से पहले भारत की बड़ी Telecom Company Indian Airtel भी पेमेंट बैंक को Start कर चुकी है।

 India Me CryptoCurrency Coin Ethereum Kaise Kharide [ MyEtherWallet ]


2. Airtel Payment Bank -

अब Market Cashless होता जा रहा है। नोटबंदी के बाद जहा अधिकांश Transaction, Cash के बजाए Digital हो चला है वहीं दूसरी तरफ Bank में Payment की Services और भी अच्छी होकर पेमेंट बैंक के रूप में हमारे सामने है। 

आने बाले Time में न केबल Payment Send और Accept करने, बल्कि अन्य उन सुविधाओं से लैस होगा, जिसके लिए आम व्यक्ति को अपना ज्यादा समय Waste करना होता है। 

इस समय में Airtel ने Payment Bank की सुविधा देश के बहुत सी बड़ी Cities में Start भी कर दी है।


Airtel Payment Bank Details Hindi :- 

एयरटेल पेमेंट बैंक भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के बीच का एक Joint Ventures है। 

यह बैंक आपके Saving Account में Deposit Cash पर 7.25 % की Rate से Interest देता है जो कि किसी Bank के Saving Account पर मिलने वाले Interest (4 फीसद) से काफी अधिक है। 

यह दूसरी बात है कि बहुत सी Commercial Bank 6 फीसद तक Interest का Offer करते हैं।

यदि आप पेमेंट बैंक में Account Open करबाने के बारे में विचार कर रहे है तो आपको आखरी Result तक पहुंचने से पहले कुछ जानकारी को जान लेना चाहिए-

2. 1. First और Important यह है कि Airtel Payment Bank के Saving  Account पर जो 7.25 फीसद के Rate से Interest उपलब्ध करवाया जा रहा है 

बह एक Welcome Offer के तहत है जिससे अधिक से अधिक लोगो को इससे जोड़ा जा सके। 

इसलिए आप यह आशा बिल्कुल भी न रखें की Interest की यह दरें अधिक समय तक ऐसी ही रहेंगी।

वर्तमान समय में 10 साल के Benchmark Bond Yield का Average लगभग 6-7 फीसद है। ऐसे में पेमेंट बैंकों को Margin कमाने के लिए अपनी ब्याज दरों में कमी लाना ही होगा। 

RBI की Guideline के मुताबिक पेमेंट बैंक को अपने पास जमा 75 फीसद Currency, SLR (in Statutory Liquidity Ratio) के रूप में जमा करवानी होगी और Fixed Deposit में वो Maximum 25 %  राशि अपने पास रख पाएंगे।


Airtel Payment Bank Jankari Hindi : 

Airtel सिर्फ कुछ दिनों तक ऐसा कर सकता है कि इन Interest Rate को चुकाने के लिए वो अपनी जेब से पैसे दे लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद वो अपनी ब्याज दरें कम कर सकता है। 

एयरटेल का लक्ष्य है कि वो अपने 270 Million Customer में से करीब 100 मिलियन ग्राहकों को एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ जाए।

2. 2. Payment Bank में पैसों को Withdraw और Transfer करने की प्रक्रिया Free नहीं होगी,बल्कि कुछ Charge भी देना होगा। 

अगर आप 4000 रुपए से कम का Withdraw करेंगे तो एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक Fees Pay करना होगा। 

वहीं अगर आप 4000 रुपए से अधिक रुपये का Withdraw करते हैं तो आपको उन रुपयों का 0.65 फीसद भाग Fees के रुप में देना होगा। 

वहीं Payment Bank से दूसरे किसी Bank में Fund Transfer पर 0.5 से 1 फीसद तक का शुल्क वसूला जाएगा। 

2. 3. यदि आपका पैसा किसी Wallet में हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आपके Wallet  का अंत में पेमेंट बैंक के साथ विलय हो जाएगा। 

इस तरह जो भी Offer आपको Wallet के अंदर Offer किए गए हैं बही इस बैंक के अंतर्गत भी जारी रहेंगे.

Payza Wallet Par Account Kaise Banaye in Hindi 

Online Payment Bank Ke Fayde Aur Limitations :


- Loan का Offer नहीं कर सकते हैं। आपके Account में 1 Lackh  रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं और सामान्य Bank's के Saving Account की ही तरह जमा राशि पर Interest का भुगतान कर सकते हैं।

- इनमे केबल Mobile Phone के माध्यम से पैसे Transfer और Send किये जा सकते हैं।

- ये इस तरह की सेवाएं आपको उपलब्ध करवाते हैं जैसे कि आप इनके जरिए बिलों का भुगतान कर सकते हैं, - 

- बिना Cash के कोई सामान Buy कर सकते हैं और Mobile Phone के माध्यम से Cashless Transaction कर सकते हैं।

- ये Debit और ATM Card भी जारी कर सकते हैं जिन्हें आप सभी बैंकों की ATM Machine में जाकर Use कर सकते हैं।

- ये Direct बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, बैंक से जोड़ने वाले इस Gateway के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है।

- ये यात्रियों को Foreign Currency Card प्रदान कर सकते हैं, जिसका उपयोग Debit और ATM Card के तौर पर पूरे India में कहीं भी किया जा सकता है।

- ये अन्य बैंकों की तुलना में कम शुल्क पर विदेशी मुद्रा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

- ये Third Party के लिए Card Acceptance System (मैकेनिज्म) भी प्रदान कर सकते हैं जैसे कि 'ऐप्पल पे’।

I Hope की आपको इस पोस्ट Paytm Aur Airtel Payment Bank Kya Hai और ये सामान्य Bank से अलग कैसे है जानकारी मिल गयी होगी।  

यदि आपको यह जाकारी अच्छी लगी तो Comment करके जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों साथ Social Media जैसे - Facebook, Google+, Twitter आदि पर जरूर Share करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

google ad

Below Post Ad

Footer Copyright