Top 5 CryptoCurrency Coin List to Invest in 2022 Hindi – For Long Term Return.

Top 5 CryptoCurrency Coin List to Invest in 2022 Hindi ( india ) : दोस्तों आज हम शेयर करने बाले है top 5 ऐसे crypto coins की जानकारी जो 2018 के last तक long term में 10 से 20 गुना ज्यादा return देने बाले है. 

यदि आप long term 2018 के last तक अच्छा return लेकर पैसे कमाना चाहते है तो आप इन coins को buy करके hold करे जिससे आप कई गुना ज्यादा return का फायदा ले सके. 
Top best crypto currency coins list to invest in india की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी मिल पाये.

यदि आप crypto currency coin में interest रखते है और इनमे trading करके अच्छी income करना चाहते है तो आप ज्यादा wait ना करके इन coins को खरीदकर hold कर ले. 

लेकिन एक बात का ध्यान ये रखना होगा ये केवल long term profit के लिए है. यदि आप short term का सोच रहे है तो आपको invest नही करना चाहिए. हो सकता है short term में भी profit मिल जाए लेकिन इन coins में आप long time 2018 के last तक को लेकर चलेंगे तो आपको अपने लगाये गए रुपये पर कई गुना ज्यादा profit होगा.
Mother coin ‘Bitcoin‘ और इसके साथ ही ‘Ethereum‘ में आप invest नही कर पाए और अब अपनी भूल को सुधारना चाहते है तो 2018 में आप इस गलती को सुधारने का सही मौका है क्योकि 2018 में crypto currency में ‘Boom’ हो सकता है. 

Top 5 Best CryptoCurrency Coin List to Invest in India – Hindi 2018 :

Top coins जो 2018 के अंत तक 10 से 20 गुना return देने बाली है तो चलिए इनके बारे में जान लेते है –
1. Ripple :
Ripple coin rank यह अभी coinmarketcap.com पर second number पर चल रहा है. Expert का मानना है Bitcoin और Ethereum के बाद Ripple का ही नंबर आता है इसे next ethereum भी कहा जा रहा है. यहाँ crypto currency coin list में सबसे ऊपर है.
Ripple coin बहुत तेजी से growth कर रहा है. यह आपको 2018 के आखिर तक एक बेहतरीन result के साथ profit दे सकता है. इसके एक coin का price 2 january 2018 को $ 2.40 से ज्यादा है. 
यदि आपने अभी तक buy नही किया तो इसे buy कर ले अभी इसका rate बड़ा हुआ है थोडा कम हो जाने के बाद 8000 से 9000 satoshi पर खरीद ले और इस साल के आखिर तक sell ना करे. जिससे आप बढ़िया income कर लेंगे.
2. Cardano ( ADA ) :
यह भी एक best coin है यह भी 2018 के आखिर तक amazing result देने के बहुत ज्यादा chance है. Coinmarketcap पर इसकी rank 5 है अभी इसका price 2 जनवरी को $ 0.78 है . इसे कम होने दीजिये तब buy करे और 1 year के लिए hold करके रख लीजिये. जिससे आप अच्छा return ले पायेंगे.
3. Stellar ( XLM ) :
अब बात आती है Stellar coin की जिसे XLM से भी जानते है. यह भी best coins में 9 number पर rank कर रहा है आप coinmarketcap.com पर check कर सकते है.
इसका price कुछ – कुछ ripple coin के साथ grow करता है इसका अभी का rate 2 जनवरी को  $ 0.55 है यह इसके एक coin का price है. इसका rate कम होने पर इसे भी ख़रीदे और hold पर रख लीजिये. जिससे आप बढ़िया पैसा बना सकते है.
4. STEEM : 
यह coin भी amazing growth के साथ बड़ रहा है. इसकी rank 29 पर है. यदि आप अपने पैसे 10 से 20 गुना करके बढ़िया पैसा बनाने की सोच रहे है तो आपको इनमे invest करके 1 साल तक hold करके रख लो.
इसका current price $ 6.04 है. यह last 1 month में 2 से 3 गुना तक बड़ा है. इसमें भी invest कर hold पर रख लीजिये.
5. Verge ( XVG ) :
Coinmarketcap में इसकी rank 21 है. यह भी best coin कि सूची में शामिल है इसकी growth बहुत ही fast तरीके से हो रही है इससे भी profit लेने के लिए buy करके एक साल तक hold का लीजिये.
इसके एक coin का rate 2 जनवरी को $ 0.16 है.
आप सभी top 5 coin के बारे में जान पाए होंगे ये सभी coins top 30 में आते है जिन्हें 1 year तक hold करने पर आप बहुत शानदार profit प्राप्त कर पायेंगे. यह crypto currency coin list में जल्द ही top पर आ सकती है.
Coins Buy और Sell कब करे ?
इन्हें buy करने का सही समय अभी है. इन्हें खरीद कर long term जैसे एक साल तक के लिए भूल जाए. अभी current price को कम होने पर buy करे.
Sell करने के लिए सही समय एक साल. यदि आप अपने investment का 10 से 20 गुना ज्यादा return पाना चाहते है. तब आपको 1 साल तक नही बेचना चाहिए. जैसा कि हमने पोस्ट के title में ही बताया है ये coins केवल long term में अच्छा return देगी.
Coins Price और Investment की जानकारी कहा से मिलेगी ?
Coinmarketcap.com पर इनके rate graphical देखकर समझ सकते है यहाँ आपको सभी crypto currency coin list की daily, weekly, monthly price के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही यदि आप trading या investment करना चाहते है तब आप ‘ Poloniex.com का उपयोग कर सकते है. 
किन बातो का ध्यान रखे ?
1. यह crypto currency trading market है. यहाँ सही जानकारी के साथ सही platform का चुनाव करना होता है.
2. ये top coin एक long term investment के लिए है तभी ये अच्छा profit दे पाएगी.
3. आप एक ही coin में पूरा पैसा invest कभी भी नही करे.
4. Crypto coin market में उतना ही पैसा लगाये जितना कि नुकसान होने पर आपकी life में कोई financial problem ना आये.
Last Word :
यदि 2017 की बात करे तो यह online crypto market का starting समय था. लेकिन हो सकता है 2018 में crypto currency coin का शिखर पर पहुचने का समय बन सकता है क्योकि बहुत लोग invest के लिए आगे आ रहे है.
यह सभी के लिए एक part time या full time income का जरिया बन सकता है. पैसे की जरुरत सभी को है सभी चाहते है कि उनके पैसे कमाने के sources बड़े. जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा करके life में खुश रहे.
यदि आप इस coins market से पैसे कमाने की सोच रहे है तो कुछ पैसे लेकर धीरे – धीरे इस market को समझते हुए आगे बड़े जिससे आप भी पैसे कमाना start कर सके और इस trend का 2018 में फायदा उठा पाए. मैं उम्मीद करता हु आप भी अच्छे रूपये कमा पायेंगे.
I hope कि यह जानकारी Top 5 Best CryptoCurrency Coin List to Invest in 2018 Hindi से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा. यदि इससे संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो हमसे comment करके पूछ सकते है. 
यह जानकारी अपने जरुरतमंद दोस्तों के साथ share करे ताकि उनकी उनकी भी मदद हो सके. इसी तरह की जानकारी के लिए हमे social media पर भी follow कर सकते है.  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *